scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशगृह मंत्रालय ने एनआईए को तिरुवनंतपुरम सोना तस्करी मामले की जांच करने की अनुमति दी

गृह मंत्रालय ने एनआईए को तिरुवनंतपुरम सोना तस्करी मामले की जांच करने की अनुमति दी

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘गृह मंत्रालय ने एनआईए को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा से संबंधित सोना तस्करी मामले में जांच की अनुमति दे दी है क्योंकि संगठित तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.’

Text Size:

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने केरल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संबंधित सोना तस्करी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को छानबीन करने की बृहस्पतिवार को इजाजत दे दी.

अधिकारियों ने बताया कि जांच की इजाजत दे दी गयी है क्योंकि ‘इस घटना का राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.’

इस फैसले से एक दिन पहले ही केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की राजधानी के हवाई अड्डे पर ‘राजनयिक सामान’ से करोड़ों रुपये के सोने की जब्ती की ‘प्रभावी जांच के लिए दखल’ की मांग की थी.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘गृह मंत्रालय ने एनआईए को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा से संबंधित सोना तस्करी मामले में जांच की अनुमति दे दी है क्योंकि संगठित तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.’


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी 750 मेगावाट की रीवा सौर परियोजना शुक्रवार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे


खाड़ी से हाल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कार्गो द्वारा लाए गए ‘राजनयिक के सामान’ से 30 किलोग्राम सोना की जब्ती की गयी.

सीमा शुल्क विभाग ने कहा है कि उसे संदेह है कि तस्करी के गिरोह ने राजनयिक छूट प्राप्त एक व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग किया है.

अधिकारियों ने बताया कि मामले में एक महिला समेत दो लोग वांछित हैं. दोनों संदिग्ध फरार हैं.

share & View comments