scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेश'मेट्रो ट्रेन अमीर- गरीब का भेद मिटा देगी', CM शिवराज बोले- इंदौर अब हाईटेक सीटी है

‘मेट्रो ट्रेन अमीर- गरीब का भेद मिटा देगी’, CM शिवराज बोले- इंदौर अब हाईटेक सीटी है

सीएम ने कहा कि इंदौर में मेट्रो मतलब नई परिवहन क्रांति है. कुछ वर्षों पहले तक जो सपना हुआ करता था कि हमारे देश में भी कभी मेट्रो चलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कारण ये संभव हुआ है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर का एक नया दौर प्रारंभ हो रहा है, इंदौर मेरे सपनों का शहर है, इंदौर स्वच्छतम् शहर है, इंदौर स्मार्ट शहर है, इंदौर आईटी सीटी है, इंदौर हाईटेक सीटी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को गांधी नगर, इंदौर में इंदौर मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब इंदौर ने टेंपू से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है. आज मेट्रो का ट्रायल रन प्रारंभ होने वाला है.

सीएम ने कहा, “इंदौर में मेट्रो मतलब नई परिवहन क्रांति है. कुछ वर्षों पहले तक जो सपना हुआ करता था कि हमारे देश में भी कभी मेट्रो चलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कारण ये संभव हुआ है.”

उन्होंने आगे कहा कि बीच में मेट्रो का काम बंद हो गया था, पिछली सरकार ने ठंडे बंस्ते में पटक दिया था. लेकिन फिर से सरकार आने के बाद हमने युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ किया और अब कितने कम समय में कई काम इंदौर में पूरे हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इंदौर में जिस तेजी से 6.3 किमी लंबे मेट्रो बायोटेक का निर्माण 484 दिन में हो गया. ट्रैक बिछाने का काम केवल 4 महीने में पूरा किया गया. 13 ट्रैक टर्नआउट का निर्माण मात्र 27 दिन में किया गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, 18 ट्रैक के 13 टर्नआउट का विद्युतीकरण किया गया. डिजाइन निर्धारण के पश्चार केवल 5 महीने में मेट्रो रेल कोच का निर्माण पूरा किया गया, और 45 दिनों में ट्रैक्शन थर्ड रेल के कार्य प्रणाली पूरा किया गया, और 23 दिन में 4 एस्केलेटर लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा, “ये मेट्रो सुरक्षित सफर, सुगम सफर, कम समय में गंतव्य तक पहुंचेंगे. साफ और स्वच्छ परिवेश में यात्रा और टू व्हीलर से भी सस्ती मेट्रो की यात्रा होगी. मेट्रो अमीर और गरीब का भेद मिटा देगी. 5-6 महीने में मेट्रो का रेगुलर संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा.”

“मेरी इंदौर वासियों से अपील है कि मेट्रो प्रारंभ होने के बाद उसका रेलुगलर उपयोग करें. इंदौर से पीथमपुर तक मेट्रो चलेगी, अभी सर्वे किया जा रहा है.”

सीएम ने कहा, इंदौर से उज्जैन तक भी मेट्रो चलेगी. हमारा ये संपल्प है कि 2028 में आप इंदौर से मेट्रो में बैठकर उज्जैन महाकाल का दर्शन करने जाएंगे. इंदौर और आसपास के क्षेत्र को अब मेट्रो समुचित विकास के लिए मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनाई जाएगी. गांधी नगर डाकघर में रजिस्ट्री पर रोक हटाने की तेजी से कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: ‘हर परिवार में एक रोजगार एक व्यक्ति को दूंगा’, MP में चुनाव से पहले CM शिवराज चौहान की बड़ी घोषणा


 

share & View comments