नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि येलो लाइन पर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से विश्वविद्यालय स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य की वजह से रविवार को कुछ घंटे तक सेवाएं आंशिक रूप से बाधित रहेंगी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अलग से सूचित किया है कि 19 फरवरी को मरम्मत कार्य के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पांच नंबर गेट को बंद रखा जाएगा।
डीएमआरसी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘येलो लाइन(हुडा सिटी-समयपुर बादली मार्ग) पर पूर्व निर्धारित योजना के तहत पटरियों की मरम्मत के मद्देनजर 19 फरवरी 2023 को कश्मीरी गेट से विश्वविद्यालय के बीच मेट्रो रेल सेवा सुबह छह बजकर 30 मिनट तक बाधित रहेगी।’’
बयान में कहा गया कि सिविल लाइन्स और विधानसभा मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए सुबह छह बजकर 30 मिनट तक के लिए बंद रहेंगे।
डीएमआरसी ने बताया, ‘‘ कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से विश्वविद्यालय के बीच आवाजाही के लिए मुफ्त फीडर बस की सेवा दी जाएगी।’’
अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन तथ्यों के अनुसार अपनी योजना बनाएं।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.