scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशमेट गाला-2025: सब्यसाची के डिजाइन किये कपड़ों में नजर आएंगे शाहरुख खान

मेट गाला-2025: सब्यसाची के डिजाइन किये कपड़ों में नजर आएंगे शाहरुख खान

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ‘मेट गाला -2025’ में फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा तैयार किए गए परिधान में रेड कार्पेट पर नजर आएंगे।

ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख ने न्यूयॉर्क में ‘फैशन शो’ के लिए अपने पसंदीदा डिजाइनर के डिजाइन को चुना है और सोमवार सुबह शाहरुख की प्रबंधक पूजा ददलानी ने इसकी पुष्टि की।

ददलानी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर दो पोस्ट की थीं जिसमें सब्यसाची के लेबल के चिन्ह के साथ “किंग खान” और “किंग खान. बंगाल टाइगर” लिखा था।

बाद में सब्यसाची के आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम पेज’ पर भी यही पोस्ट साझा की गई।

ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज पर रविवार को एक स्टोरी पोस्ट की गई जिसका शीर्षक “नमस्ते न्यूयॉर्क” था।

शाहरुख और पूजा के शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है।

शाहरुख खान के अलावा, भारतीय अभिनेता दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी इस साल के मेट गाला में शुरुआत करने जा रहे हैं।

मेट गाला एक फैशन कार्यक्रम है जो हर साल न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए धन जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है। यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित और ग्लैमरस फैशन कार्यक्रम है, जिसमें कई हस्तियां और फैशन जगत के लोग भाग लेते हैं।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments