scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'मेरी माटी मेरा देश' युवाओं के मिलकर लक्ष्य हासिल करने का उदाहरण : PM मोदी

‘मेरी माटी मेरा देश’ युवाओं के मिलकर लक्ष्य हासिल करने का उदाहरण : PM मोदी

प्रधानमंत्री ने मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में 'अमृत वाटिका' और 'आज़ादी का अमृत महोत्सव स्मारक' का उद्घाटन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि युवा अपने प्रयासों में तालमेल के जरिए से सामूहिक रूप से देश की प्रगति के लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में ‘अमृत वाटिका’ और ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ का उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव स्मारक आने वाली पीढ़ियों को इस ऐतिहासिक अवसर के बारे में बताएगा. इस दौरान पीएम ने प्रधानमंत्री ने ‘मेरा युवा भारत पोर्टल’ भी लॉन्च किया.

पीएम ने कहा, “एक ओर जहां हम एक कार्यक्रम का समापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह नए संकल्प की शुरुआत है…21वीं सदी में ‘मेरा भारत युवा’ संगठन देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा. ‘मेरी माटी मेरा देश’ इस बात का उदाहरण है कि कैसे युवा मिलकर हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.”

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बात की. कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का समापन समारोह भी हुआ.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के बारे में लिखे गए एक लेख पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत दिल्ली में बनी अमृत वाटिका हमारी युवा पीढ़ी को सदैव प्रेरणा देती रहेगी.

मोदी ने कहा था कि ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान अमृत काल के अगले 25 वर्षों में पंच प्राणों को पूर्ण करेगा और हमारे शहीदों के स्वप्नों को साकार करेगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री श्री जी किशन रेड्डी लिखते हैं कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान से बनने वाली ‘अमृत वाटिका’ अमृतकाल के आगामी 25 वर्षों में पंच-प्रणों की पूर्ति करेगी और हमारे बलिदानियों के सपनों को साकार करने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित भी करेगी.”


यह भी पढ़ें: केरल पुलिस ने ‘दुश्मनी को बढ़ाने’ वाली टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज़ की FIR


 

share & View comments