scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशबाड़मेर में पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस पर

बाड़मेर में पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस पर

Text Size:

जयपुर, 19 मार्च (भाषा) राजस्थान के कई इलाकों में तेज गर्मी जारी है जहां बीते चौबीस घंटों में बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा। बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान फलोदी में 42.8 डिग्री, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में 42.7 डिग्री सेल्सियस, सीमावर्ती जैसलमेर जिले में 42.2 डिग्री, चुरू में 41.8 डिग्री, जालोर में 41.7 डिग्री, सिरोही और जोधपुर में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है और गत कई दिनों से गर्म और तेज हवाएं और लू चल रही है। मौसम विभाग ने रविवार को भी बीकानेर और चुरू में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

भाषा पृथ्वी मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments