scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशभारतीय जनता पार्टी के ओबीसी शाखा के सदस्यों ने जरांगे के खिलाफ प्रदर्शन किया

भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी शाखा के सदस्यों ने जरांगे के खिलाफ प्रदर्शन किया

Text Size:

चंद्रपुर, 26 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की की ओबीसी शाखा के सदस्यों ने मंगलवार को चंद्रपुर में मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे के खिलाफ प्रदर्शन किया, जो अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत मराठों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने जरांगे की मराठों को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने की ‘असंवैधानिक’ मांग का विरोध किया।

महाराष्ट्र भाजपा ओबीसी शाखा के उपाध्यक्ष अशोक जीवतोड़े ने कहा, ‘‘हम उन मराठा परिवारों को कुनबी प्रमाण पत्र देने के खिलाफ नहीं हैं जिनके रिकॉर्ड सत्यापित हैं, लेकिन हम मराठा समुदाय को ओबीसी श्रेणी में आरक्षण देने का हमेशा विरोध करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि अगर मराठा समुदाय के सदस्यों को समायोजित करने के लिए ओबीसी कोटे में ढील दी गई तो ओबीसी (वर्ग के लोग) सरकार के खिलाफ हो जायेंगे।

भाषा रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments