scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमेकेदातु परियोजना: सिद्धरमैया बोले, मोदी सरकार कर्नाटक के साथ अन्याय कर रही

मेकेदातु परियोजना: सिद्धरमैया बोले, मोदी सरकार कर्नाटक के साथ अन्याय कर रही

Text Size:

बेंगलुरु, नौ मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध परियोजना के मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर्नाटक के साथ अन्याय कर रही है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने मेकेदातु परियोजना को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान की निंदा की है।

मेकेदातु परियोजना कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच विवाद की एक मुख्य वजह है। सिद्धरमैया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी से कर्नाटक के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जो इस बात की प्रतीक्षा कर रहे थे कि केंद्र सरकार परियोजना के लिए जरूरी पर्यावरणीय मंजूरी दे देगी।

दोनों राज्यों से बातचीत के जरिये मतभेद दूर करने की सलाह देते हुए शेखावत ने पांच मार्च को कहा था, ‘‘एक साथ बैठकर किसी भी तरह की समस्या का समाधान किया जा सकता है। मैं चाहता हूं कि सभी हितधारक राज्य एक साथ बैठकर इस मुद्दे का समाधान करें, ताकि इस साल नई मेकेदातु परियोजना का रास्ता साफ हो सके।’’ शेखावत ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना पर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच बातचीत में सहयोग करने के लिए भी तैयार है।

सिद्धरमैया ने कहा कि वह उम्मीद कर रहे थे कि ‘डबल इंजन’ सरकार (कर्नाटक और केंद्र में भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए) लोगों की आकांक्षाओं की प्राप्ति में तेजी लाएगी, लेकिन वास्तव में दोनों इंजन ने लोगों को खींचना बंद कर दिया है। सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं के मामले में केंद्र सरकार द्वारा कर्नाटक के साथ अन्याय किया जाना नया नहीं है।

यह भी आरोप लगाया कि तमिलनाडु के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए मेकेदातु परियोजना भाजपा के लिए एक राजनीतिक उपकरण बन गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि पर्याप्त धन की कमी के कारण यतिनाहोल, ऊपरी भद्रा और ऊपरी कृष्णा परियोजनाएं बेहद मंद गति से आगे बढ़ रही हैं, जबकि नदी जोड़ने की केंद्र की परियोजना केवल तमिलनाडु के निचले हिस्से को लाभ पहुंचाने के लिए है।

भाषा

संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments