नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत की अवधि तीन महीने और बढ़ा दी गई है. पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद ही उन्हें नजरबंद कर लिया गया था.
गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, मुफ्ती अपने सरकारी आवास फेयरव्यू बंगलो में तीन महीने तक और नजरबंद रहेगी, जिसे सब्सिडिरी जेल घोषित किया गया है.
मुफ्ती उन सैकड़ों लोगों में शामिल थी, जिन्हें जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने और पिछले साल 5 अगस्त को राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने से पहले केंद्र ने हिरासत में लिया था.
जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन को एक साल बाद शुक्रवार को हिरासत से रिहा किया गया है.
मुफ्ती पर छह महीने पहले पीएसए लगाया गया था. तब से ये दूसरी बार है जब इसकी अवधि बढ़ाई गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारुक अब्दुल्ला पहले ही हिरासत से बाहर आ चुके हैं. पिछले साल उन्हें भी नजरबंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 बहाल करने की कुछ कश्मीरी पंडितों की मांग अतार्किक, ऐतिहासिक समर्थन का अभाव