scorecardresearch
Monday, 16 September, 2024
होमदेशप्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में बोलीं महबूबा, BJP पर लगाया संविधान का सम्मान न करने का आरोप

प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में बोलीं महबूबा, BJP पर लगाया संविधान का सम्मान न करने का आरोप

पीडीपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करके सरकार ने संविधान का अपमान किया है.

Text Size:

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि गुपकर गठबंधन ‘देश के संविधान के दायरे में रहकर’ जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए सघर्ष कर रहा है.

उन्होंने तीन नए कृषि कानूनों को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना भी की, जिसके खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं.

श्रीनगर में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान महबूबा ने कहा, ‘ सरकार कृषि कानून लाई और किसान इसके विरोध में कड़ाके की ठंड में भी सड़कों पर उतरे हुए हैं. अगर कानून किसानों को स्वीकार नहीं हैं तो क्या ये उनके फायदे के लिए हो सकते हैं? अगर आप ऐसे कानून लाते हैं जोकि लेागों को ही स्वीकार नहीं हैं तो आप देश के संविधान का अपमान कर रहे हैं.’

उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करके सरकार ने संविधान का अपमान किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘ नेशनल कॉन्फ्रेंस स्वायत्तता की बात करती है और यह संविधन के दायरे में है. हम (पीडीपी) स्वशासन, खुली सीमाओं और मेल-जोल की बात करते हैं …. आप बंदूक के बल पर कब तक शांति बनाए रख सकते हैं?’

share & View comments