scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमेघालय के उग्रवादी संगठन एचएनएलसी ने सामाजिक कार्यकर्ता को वार्ताकार नियुक्त किया

मेघालय के उग्रवादी संगठन एचएनएलसी ने सामाजिक कार्यकर्ता को वार्ताकार नियुक्त किया

Text Size:

शिलांग, 27 मार्च (भाषा) उग्रवादी संगठन हिनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने रविवार को कहा कि उसने सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सदन के ब्लाह को अपना वार्ताकार नियुक्त किया है।

ब्लाह हिनीवट्रेप नेशनल यूथ फेडरेशन (एचएलवाईएफ) के अध्यक्ष हैं। एचएनएलसी के महासचिव सैंकुपर नोंगट्रॉ ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने सदन के ब्लाह को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जो शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकारों बाह पीटर एस दखर (भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी) और ए के मिश्रा (भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी) के साथ संवाद करेंगे।’’

यह संगठन तीन दशकों से राज्य में हिंसा में शामिल रहा है। एचएनएलसी नेता ने कहा कि संगठन को उम्मीद है कि ब्लाह और सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकार शांति और स्थिरता लाने के लिए काम करेंगे।

भाषा आशीष नरेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments