शिलांग, नौ फरवरी (भाषा) मेघालय में कांग्रेस के सभी पांच विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित सत्तारूढ़ गठबंधन मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) में शामिल होने के एक दिन बाद दोनों दलों के प्रदेश प्रमुखों ने हैरानी और जाहिर की है।
भाजपा की मेघालय इकाई के प्रमुख अर्नेस्ट मावरी ने हैरानी जताते हुए कहा, ‘‘शेर और हिरण एक ही समय में एक ही जल स्रोत से कैसे पानी पी सकते हैं?’’ वहीं, प्रदेश कांग्रेस महासचिव देबरा मारक ने सवाल किया, ‘‘विधायक मेघालय प्रदेश कांग्रेस समिति या दिल्ली में पार्टी आलाकमान से परामर्श किए बिना इतने संवेदनशील मामले पर कैसे निर्णय ले सकते हैं?’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस अब अकेले राज्य विधानसभा में समूचे विपक्ष के स्थान पर काबिज है। हालांकि, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने कहा कि कांग्रेस के सभी पांच विधायकों के सत्तारूढ़ एमडीए में शामिल होने के फैसले से उनकी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और गठबंधन में शामिल भाजपा समेत अन्य दलों के बीच संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
प्रदेश भाजपा प्रमुख मावरी कहा, ‘‘शेर और हिरण एक ही समय में एक ही जल स्रोत से कैसे पानी पी सकते हैं? कभी नहीं सुना, सच में? भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा और कामकाज की शैली बिल्कुल विपरीत है और इस पर हम जल्द ही मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से मिलकर स्पष्टीकरण मांगेंगे।’’
मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विंसेंट एच पाला ने घटनाक्रम को ‘‘स्तब्ध करने वाला’’ बताया और कहा कि पार्टी ने शुक्रवार को कार्यकारी समिति की आपातकालीन बैठक बुलाई है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी या दिल्ली में पार्टी आलाकमान से सलाह किए बिना विधायक इतने संवेदनशील मामले पर कैसे फैसला कर सकते हैं? अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो हमें पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन करना है। हम उचित स्तर पर चर्चा करेंगे।’’
कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी के 17 विधायकों में से 12 विधायक पिछले साल नवंबर में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के शेष पांच सदस्य मंगलवार को सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गए। हालांकि सीएलपी नेता अम्पारीन लिंगदोह ने कहा कि विधायक कांग्रेस में बने रहेंगे।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.