scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशमेघालय: मंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से गिरफ्तार दो नन की रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया

मेघालय: मंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से गिरफ्तार दो नन की रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया

Text Size:

शिलांग, 29 जुलाई (भाषा) मेघालय सरकार में मंत्री एएल हेक ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार की गई दो कैथोलिक नन की रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

बजरंग दल के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी के बाद दो नन को गिरफ्तार किया गया था।

ईसाई बहुल मेघालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हेक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में नन की गिरफ्तारी पर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, “मैं गहरी चिंता के साथ आपके कार्यालय से विनम्र अनुरोध करता हूं कि इन दो नन की तत्काल रिहाई की जाए और मामले के कारणों व जमीनी हकीकत की जांच के लिए उचित कदम उठाए जाएं।”

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments