scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशमेघालय सरकार एसएसए शिक्षकों के दो महीने के लंबित वेतन को जारी करेगी

मेघालय सरकार एसएसए शिक्षकों के दो महीने के लंबित वेतन को जारी करेगी

Text Size:

शिलांग, तीन मार्च (भाषा) मेघालय के शिक्षा मंत्री लाहमेन रिंबुई ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को दो महीने का बकाया वेतन जारी करने का आश्वासन दिया है।

सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के शिक्षकों ने पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक पांच महीने के उनके देय वेतन का भुगतान नहीं करने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया था।

मेघालय एसएसए स्कूल संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और उनसे शिक्षकों का लंबित वेतन जारी करने का आग्रह किया था।

पूर्वोत्तर राज्य के एसएसए स्कूलों में कुल मिलाकर 12,541 शिक्षक काम करते हैं।

शिक्षा मंत्री लाहमेन रिंबुई ने कहा, ‘मैंने आश्वासन दिया है कि सरकार शिक्षकों के कम से कम दो महीने के वेतन को जल्द से जल्द जारी करने की पूरी कोशिश करेगी।’

एसएसए शिक्षकों के पांच महीने के वेतन के भुगतान के लिए 145 करोड़ रुपये की आवश्यकता है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments