scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशमेघालय चुनाव: बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा के पास भारी मात्रा में नकदी जब्त की

मेघालय चुनाव: बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा के पास भारी मात्रा में नकदी जब्त की

Text Size:

शिलांग, 26 फरवरी (भाषा) बांग्लादेश के साथ मेघालय की अंतरराष्ट्रीय सीमा सील किये जाने के एक दिन बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में सीमा के पास से भारी मात्रा में नकदी जब्त की। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए सोमवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और मतों की गिनती दो मार्च को होगी।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने पिछले 48 घंटे में दो अलग-अलग अभियानों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की है।

उन्होंने बताया कि पहली घटना में, भारत-बांग्लादेश सीमा के हाट थाइमाई इलाके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने 18 लाख बांग्लादेशी टका (मुद्रा) से भरा एक बैग जब्त किया। उन्होंने बताया कि बैग ले जा रहा व्यक्ति घने वन और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में, बीएसएफ के जवानों ने रयंगकू गांव में 3.12 लाख रुपये नकद जब्त किये, जब जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास लोगों के एक समूह की संदिग्ध गतिविधि पर कार्रवाई की।

बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई नकदी कानून के मुताबिक संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने यहां 443 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

निर्वाचन आयोग ने मेघालय चुनाव के मद्देनजर राज्य में 24 फरवरी से दो मार्च तक अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा को सील करने के निर्देश प्रवर्तन एजेंसियों को जारी किए थे।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments