scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमेघालय के मुख्यमंत्री ने सीबीआई की जांच के लिए आम सहमति वापस लेने के मामले में सरकार का बचाव किया

मेघालय के मुख्यमंत्री ने सीबीआई की जांच के लिए आम सहमति वापस लेने के मामले में सरकार का बचाव किया

Text Size:

शिलांग, चार मार्च (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के लिए आम सहमति वापस लेने के मामले में अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि जांच शुरू करने से पहले राज्य सरकार की अनुमति लेना एक सामान्य प्रक्रिया है।

सीबीआई के शीर्ष अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को एक संसदीय समिति को बताया था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित मेघालय अपनी क्षेत्रीय सीमा के भीतर जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से आम सहमति वापस लेने वाला नौवां राज्य बन गया है।

कोनराड ने कला और संस्कृति परिसर में पत्रकारों से कहा, “यह एक सामान्य बात है ।… कई राज्यों ने यह निर्णय लिया है और यह उसी के अनुरूप है। यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को राज्य की सहमति लेनी होती है। बस इतनी सी बात है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।”

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments