scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशमेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा कोरोना वायरस से संक्रमित

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा कोरोना वायरस से संक्रमित

Text Size:

शिलांग, 21 जनवरी (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने एक दिन पहले ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के साथ बैठक की थी।

संगमा ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से खुद को पृथक कर लेने और जरूरत पड़ने पर कोविड-19 जांच कराने का का अनुरोध किया

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।मैंने खुद को पृथक कर लिया है। मुझमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वे अपने लक्षणों पर ध्यान दें और जरूरी होने पर जांच कराएं।’’

उल्लेखनीय है कि संगमा और सरमा बृहस्पतिवार को मेघालय-असम अंतर राज्यीय सीमा से लगे कुछ इलाकों में विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान पर रिपोर्ट जमा करने के लिए अमित शाह से मिले थे।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments