शिलांग, दो अगस्त (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने फिल्म निर्माता डोमिनिक एम. संगमा को गारो भाषा की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी में ‘रिमडोगिट्टंगा’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई दी।
‘‘कहानी को कहने की डोमिनिक की बेहतरीन कला’’ की सराहना करते हुए संगमा ने कहा कि वह आदिवासी संस्कृति और जीवनशैली की समृद्धि से जुड़े रहे हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में गारो भाषा में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म श्रेणी में ‘रिमडोगिट्टंगा’ के लिए पुरस्कार जीतने पर डोमिनिक एम. संगमा को बधाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘डोमिनिक ने कहानी कहने की अपनी शानदार कला से हमें हमेशा प्रभावित किया है, जो हमारी आदिवासी संस्कृति और जीवनशैली की गहराई से जुड़ी हुई है। यह सम्मान उनके अनोखे दृष्टिकोण और सोच का प्रमाण है। उन्हें और उनकी पूरी टीम को इस सफलता के लिए दिल से बधाई।’’
‘रिमडोगिट्टंगा’ को उसकी काव्यात्मक कहानी शैली और गारो परंपराओं व अस्तित्व से जुड़ी भावनाओं के प्रभावशाली चित्रण के लिए व्यापक रूप से सराहा गया है।
भाषा खारी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.