scorecardresearch
Tuesday, 11 November, 2025
होमदेशमेघालय और मणिपुर के नेताओं ने दिल्ली में हुए विस्फोट में लोगों की मौत पर शोक जताया

मेघालय और मणिपुर के नेताओं ने दिल्ली में हुए विस्फोट में लोगों की मौत पर शोक जताया

Text Size:

शिलांग/इंफाल, 11 नवंबर (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

संगमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नयी दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट की खबर से बेहद व्यथित हूं। अपने प्रियजन को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में उच्च तीव्रता का विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। इसके अलावा कई वाहन जलकर खाक हो गए।

मणिपुर के विभिन्न दलों के नेताओं ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक जताया।

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट से गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईश्वर उन्हें दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करें।”

मणिपुर से एकमात्र राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा ने कहा, “दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं… ऐसे कायराना कृत्यों के लिए दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।”

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने घटना को “चिंताजनक” बताया।

जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक ने देशवासियों से एकजुट रहने का आह्वान भी किया है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में लाल किले के पास हुआ विस्फोट बेहद परेशान करने वाला है। केंद्र सरकार ने तुरंत कई सुरक्षा उपाय लागू कर दिए हैं और मामले की जांच कर न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने कहा, “मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमें एकजुट रहना होगा।”

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments