लखनऊ, 19 मई (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि मेरठ को खेल, शिक्षा और संस्कृति का प्रेरणादायी मॉडल बनाया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री मेरठ को स्मार्ट और साफ-सुथरे शहर के रूप में विकसित करने के लिए तैयार ‘इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान’ की यहां गहन समीक्षा कर रहे थे।
एक बयान के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मेरठ की ऐतिहासिक, औद्योगिक और शैक्षणिक विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए सभी योजनाएं पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप क्रियान्वित की जाएं।
उन्होंने कहा कि मेरठ स्वतंत्रता संग्राम से लेकर औद्योगिक विकास तक की यात्रा में एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, ऐसे में इसे खेल, शिक्षा, संस्कृति और व्यापार की प्रेरणादायी नगरी के रूप में विकसित किया जाए।
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि इस ‘इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान’ के तहत कुल 93 परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 15 हजार करोड़ रुपये है जिनमें से छह परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और सिटी बस सेवा में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की बात करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ को पर्यावरणीय दृष्टि से अनुकरणीय शहर के रूप में ढालना है।
बैठक में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल, गंगा एक्सप्रेसवे, ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’, वेस्टर्न रिंग रोड, इंटरनल रिंग रोड, स्मार्ट सड़कें, प्रमुख चौराहों का पुनर्विकास और सांस्कृतिक स्थलों के विकास जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
भाषा सलीम खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.