scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमीनाक्षी लेखी ने 'ऑपरेशन गंगा' की सफलता का श्रेय भारत की कूटनीति को दिया

मीनाक्षी लेखी ने ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय भारत की कूटनीति को दिया

Text Size:

बेंगलुरू, सात मार्च (भाषा) केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे मिशन ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय भारत की कूटनीति को दिया है।

मीनाक्षी लेखी ने यहां ‘वैश्विक कूटनीति का बदलता चेहरा’ विषय पर आयोजित इंडिया ग्लोबल फोरम के वार्षिक शिखर सम्मेलन में यह बात कही।

लेखी ने ‘ऑपरेशन गंगा’ को भारत सरकार की ओर हाल में चलाए गए सबसे बड़े अभियानों में से एक करार देते हुए कहा कि यूक्रेन में करीब 20 हजार से अधिक भारतीय नागरिक फंसे हुए थे, जिनमें से हम 10 हजार से अधिक नागरिकों को सुरक्षित वापस निकाल कर स्वदेश वापस ला चुके हैं।

‘ऑपरेशन गंगा’ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अभियान अभी भी जारी है और इसके तहत कई लोगों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि कई लोग अभी भी यूक्रेन के पड़ोसी देश हंगरी, रोमानिया, मोलडोवा, स्लोवाकिया और पोलैंड में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘‘हमारे सभी दोस्त भारतीय नागरिकों को निकालने में हमारी मदद कर रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि कूटनीति का यही अर्थ है। आप अन्य लोगों को अपनी बात समझने के लिए कहते हैं और आप जो हासिल करना चाहते हैं उसमें आपकी सहायता करने के लिए उन्हें प्राप्त करते हैं।’’

सोशल मीडिया पर कूटनीति पर पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में लेखी ने कहा कि पुराने समय में कूटनीति बंद दरवाजों के पीछे की जाती थी, लेकिन आज यह लोगों के बीच, जनता के बीच की जा रही है।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments