scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमदेशजेल में मेरे पति को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही :खालिद सैफी की पत्नी

जेल में मेरे पति को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही :खालिद सैफी की पत्नी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दिल्ली की मंडोली जेल में कैद खालिद सैफी की पत्नी ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके पति की तबीयत ठीक नहीं है और उनके लिए तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।

‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ के संस्थापक सैफी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनकी पत्नी ने दो वीडियो साझा किए, जिसमें वह रोती हुई कह रही हैं कि उन्हें सैफी का फोन आया था और उन्हें बताया कि उनकी (सैफी की) तबीयत ठीक नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में उनके पति का उपयुक्त इलाज नहीं किया जा रहा है।

वहीं, जेल अधिकारियों ने दावा किया कि सैफी की तबीयत ठीक है।

गौरतलब है कि सैफी पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों का ‘‘साजिशकर्ता’’ होने का आरोप है। दंगों में 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गए थे।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments