शाहजहांपुर (उप्र), 17 सितंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में फसल कटाई के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन की मरम्मत करते समय 30 वर्षीय एक मैकेनिक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात हुए इस हादसे में मशीन के चालक सहित दो अन्य लोग झुलस गए।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि यह दुर्घटना रोजा थाना क्षेत्र के जमुई गांव में हुई, जहां गेहूं और धान जैसी फसलों की कटाई के लिए इस्तेमाल होने वाली एक बड़ी ‘कंबाइन हार्वेस्टर’ मशीन मरम्मत के लिए खड़ी थी।
उन्होंने बताया, ‘‘जब मैकेनिक राजीव कुमार मशीन पर चढ़ा, तो वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। करंट पूरी मशीन में फैल गया।’’
द्विवेदी ने बताया कि मशीन का चालक हंसमुख और मशीन के मालिक का बेटा अंकुर भी करंट लगने से झुलसे गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने राजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर मनीषा खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.