scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशदिल्ली में धार्मिक स्थलों से 150 मीटर की दूरी पर नहीं होंगी मीट शॉप, एमसीडी ने लागू की नई नीति

दिल्ली में धार्मिक स्थलों से 150 मीटर की दूरी पर नहीं होंगी मीट शॉप, एमसीडी ने लागू की नई नीति

एमसीडी के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नीति के अनुसार, मीट शॉप और मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और श्मशान घाट या कब्रिस्तान जैसे धार्मिक स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी 150 मीटर से कम नहीं होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन ने एक नई नीति पारित की है जिसमें कहा गया है कि मांस की दुकान (मीट शॉप) और धार्मिक स्थल या श्मशान घाट के बीच न्यूनतम दूरी 150 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए.

मंगलवार को एमसीडी सदन द्वारा पारित मांस की दुकानों या मांस प्रसंस्करण इकाइयों को नए लाइसेंस देने या नवीनीकरण करने की नीति में इस शर्त का उल्लेख किया गया है.

एमसीडी के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नीति के अनुसार, मीट शॉप और मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और श्मशान घाट या कब्रिस्तान जैसे धार्मिक स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी 150 मीटर से कम नहीं होगी.

बयान में कहा गया है कि मस्जिद (मस्जिद) से 150 मीटर की दूरी की शर्त केवल सूअर के मांस की दुकान के मामले में लागू होगी.

बयान में कहा गया है कि मंगलवार को एमसीडी सदन की बैठक में 5,000 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित 54 प्रस्ताव पारित किए गए.

58 प्रस्ताव पेश किए गए

एमसीडी सदन में कुल 58 प्रस्ताव पेश किए गए, जिनमें से 54 प्रस्ताव पास हो गए हैं, जिनमें 5000 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव, डीबीसी कर्मचारियों की इस पद पर तैनाती और एमसीडी स्कूल के प्रिंसिपल को बेहतर प्रशिक्षण के लिए ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज जैसे अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में भेजने का प्रस्ताव शामिल है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इस विकास के लिए सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों को बधाई दी और कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है.

केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में 5000 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया है. हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया. सभी पक्के सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों को दिवाली पर मिले इस अद्भुत उपहार के लिए बहुत-बहुत बधाई. दिल्ली के लोगों की पूरे दिल से सेवा करें, हम सब मिलकर दिल्ली को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाएंगे.”

इस बीच, मंगलवार को सदन के बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने डिप्टी मेयर आले मुहम्मद इकबाल और सदन के नेता मुकेश गोयल के साथ एमसीडी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

मेयर ओबेरॉय ने कहा, ”सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी की एमसीडी सरकार ने दिल्ली की जनता और निगम कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए हैं. सदन में लाए गए सभी प्रस्तावों से दिल्ली की जनता और एमसीडी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.

ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए एक समानांतर एजेंसी तैनात करने का प्रस्ताव भी सदन में पास हो गया है.

उन्होंने कहा कि बैठक में तीन प्रस्ताव स्थगित किये गये और एक प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. इन सभी प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और फिर पारित किया जाएगा.


यह बी पढ़ें: यहोवा के साक्षी कौन हैं, ईसाई समूह जिनकी प्रार्थना सभा पर केरल में बमबारी की गई थी


 

share & View comments