scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशविदेश मंत्रालय ने कहा- भारत आए 11 प्रवासी हिंदुओं की मौत के मामले में दुष्प्रचार कर रहा पाकिस्तान

विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत आए 11 प्रवासी हिंदुओं की मौत के मामले में दुष्प्रचार कर रहा पाकिस्तान

भारत ने कहा कि हाल ही में इस्लामाबाद में कुछ लोगों ने हिंदू समुदाय से होने का दावा करते हुए धरना प्रदर्शन किया था.

Text Size:

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान से भारत आए 11 प्रवासी हिंदुओं की मौत के मामले में पाकिस्तान, भारत विरोधी दुष्प्रचार को बढ़ावा दे रहा है.

भारत ने कहा कि हाल ही में इस्लामाबाद में कुछ लोगों ने हिंदू समुदाय से होने का दावा करते हुए धरना प्रदर्शन किया था.

राजस्थान के जोधपुर जिले में अगस्त में पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के एक परिवार के 11 सदस्य एक खेत में मृत अवस्था में पाए गए थे.

भील समुदाय के ये लोग 2015 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत आए थे.

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के पास भारत के विरोध में प्रदर्शन करने के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि यह पाकिस्तानी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह भारतीय उच्चायोग और उसमें काम करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

share & View comments