(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने शुक्रवार को आवासीय क्षेत्रों में स्पा केंद्रों के संचालन पर रोक लगाने और उन्हें केवल वाणिज्यिक बाजारों तक ही सीमित रखने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया ।
स्पा केंद्रों के संबंध में यह निजी सदस्य प्रस्ताव पार्षद संदीप कपूर ने पेश किया था।
आम सभा ने कई प्रस्तावों को भी मंजूरी दी, जिनमें वायु और धूल प्रदूषण को रोकने के लिए संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर (चरण-II) में सड़क को एक छोर से दूसरे छोर तक तक पक्का करना तथा गाजीपुर, भलस्वा और ओखला कूड़ास्थलों पर पुराने कचरे का जैव-उपचार और जैव-खनन शामिल है।
पश्चिमी क्षेत्र में निगम के ठोस अपशिष्ट और सड़क सफाई अपशिष्ट के एकीकृत संग्रहण और ढुलाई के लिए एक और महत्वपूर्ण स्वीकृति प्रदान की गई।
हालांकि, सिविक सेंटर में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया।
आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद राजधानी में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए मच्छरदानी पहनकर सदन में पहुंचे।
विपक्ष के नेता अंकुश नारंग ने जलजनित रोगों के खिलाफ शहरव्यापी जन जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया, जबकि महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने सदन को आश्वासन दिया कि एमसीडी ने लापरवाही रोकने के लिए दवाओं के भंडारण, फॉगिंग और सख्त क्षेत्रीय निरीक्षण समेत निवारक उपायों को तेज कर दिया है।
भाषा
राजकुमार प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.