scorecardresearch
Sunday, 9 March, 2025
होमदेशएमसीए सदस्य ने शिवाजी पार्क में निर्माण कार्य की जांच की मांग की

एमसीए सदस्य ने शिवाजी पार्क में निर्माण कार्य की जांच की मांग की

Text Size:

मुम्बई, 21 फरवरी (भाषा) मुम्बई क्रिक्रेट एसोसिएशन (एमसीए) के एक पदाधिकारी ने यहां शिवाजी पार्क मैदान में चल रहे निर्माण कार्य की सोमवार को जांच की मांग की। सुनिल गवास्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों ने इसी मैदान से क्रिक्रेट का अपना सफर शुरू किया था।

एमसीएस की शीर्ष परिषद के सदस्य अजिंका नाईक ने एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाटिल को एक ई-मेल भेजकर कहा, ‘‘शिवाजी पार्क मैदान के बीच में काम चल रहा है। यह दिख रहा है कि एक सड़क मैदान को दो हिस्सों में बांट रही है। ’’

बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने इन दावों का खंडन किया कि मौजूदा निर्माण कार्य से ‘क्रिक्रेट की इस नर्सरी’ को कोई असुविधा होगी। उसने एक बयान में कहा कि यह काम धूल रोकने से संबद्ध है और स्थानीय लोगों की शिकायतें मिलने के बाद यह किया जा रहा है।

उसने कहा कि मुम्बई की महापौर ने सोमवार को शिवाजी पार्क का दौरा किया और काम की समीक्षा की । उसके अनुसार वहां ट्रैक संबंधी एवं वर्षाजल संचयन प्रणाली निर्माण कार्य चल रहा है।

मध्य मुम्बई के दादर क्षेत्र में स्थित इस पार्क में तेंदुलकर ने किशोरावस्था में अपने कोच, दिवंगत रमाकांत आर्चेकर से प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

भाषा

राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments