scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशआतंकी संगठनों से संबंध रखने के आरोप में बंगाल में हिरासत में लिए गए एमबीबीएस छात्र को छोड़ा गया

आतंकी संगठनों से संबंध रखने के आरोप में बंगाल में हिरासत में लिए गए एमबीबीएस छात्र को छोड़ा गया

Text Size:

कोलकाता, 15 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में आतंकवादी संगठनों के साथ कथित संबंधों को लेकर हिरासत में लिए गए एक एमबीबीएस छात्र को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार शाम छोड़ दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जानिसुर आलम उर्फ निसार आलम के रूप में हुई है, जो हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय का एमबीबीएस छात्र है और लुधियाना का निवासी है।

उन्होंने कहा कि छात्र के परिवार का संबंध उत्तर दिनाजपुर के डालखोला के पास स्थित कोनाल गांव से है।

अधिकारी ने कहा कि छात्र को शुक्रवार सुबह सुरजापुर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आलम को सुरजापुर बाजार से उसके पैतृक घर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटते समय आतंकियों के साथ संबंध होने के संदेह में एनआईए के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वह अपनी मां और बहन के साथ अपने पैतृक घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। एनआईए के अधिकारियों ने मोबाइल टॉवर लोकेशन के जरिये उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसे हिरासत में ले लिया।”

उन्होंने बताया कि एनआईए के सिलीगुड़ी कार्यालय में पूछताछ के बाद शनिवार शाम आरोपी छात्र को छोड़ दिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और जांच एजेंसी द्वारा दोबारा बुलाए जाने पर उसे उपस्थित होने को कहा गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले परिवार में एक शादी थी और आलम उसमें शामिल होने के लिए घर आया था।’’

अधिकारी ने कहा कि एनआईए को हाल में दिल्ली में हुए विस्फोट से संबंधित गतिविधियों में उसके शामिल होने का संदेह है।

हालांकि, एनआईए ने अभी तक उसके कथित संबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने पूर्व में बताया था कि हिरासत में लिए जाने से पहले आलम को इलाके के एक स्टेशन के पास ‘‘संदिग्ध रूप से घूमते’’ भी देखा गया था।

केंद्रीय जांच एजेंसी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान, उसने कथित तौर पर भागने की कोशिश की, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी यह पता लगाना है कि दिल्ली विस्फोट से उसका कोई सीधा संबंध है या नहीं। उसके पास से डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।’’

संदिग्ध के चाचा ने कहा, ‘‘वह बहुत ही शांत स्वभाव वाला और विनम्र युवक है, हमेशा अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहता है तथा किसी और चीज़ में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है। यह सोचना भी अविश्वसनीय है कि उसका किसी विस्फोट से कोई संबंध हो सकता है।’’

निसार की मां ने दावा किया कि उनका बेटा हमेशा से कानून का पालन करता रहा है और उस पर लगे आरोप समझ से परे हैं।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments