scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशपुणे के एक कॉलेज हॉस्टल में एमबीबीएस छात्रा ने की आत्महत्या

पुणे के एक कॉलेज हॉस्टल में एमबीबीएस छात्रा ने की आत्महत्या

Text Size:

पुणे, छह अगस्त (भाषा) पुणे के एक कॉलेज के छात्रावास में मेडिकल की 21 वर्षीय छात्रा ने अपने कमरे में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि छात्रा मंगलवार देर रात फंदे से लटकी मिली। घटनास्थल से एक नोट मिला है जिसमें उसने कथित तौर पर लिखा है कि उसका मानसिक उपचार चल रहा था और वह आगे पढ़ाई करना चाहती थी।

पुलिस ने बताया कि छात्रा राजस्थान की रहने वाली थी और यहां सरकारी बी जे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।

बंडगार्डन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वह छात्रावास के एक कमरे में दो अन्य छात्राओं के साथ रह रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘जब वह देर शाम तक अपने कमरे में वापस नहीं लौटी तो उसके साथ एक ही कमरे में रहने वाली अन्य लड़कियों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच हॉस्टल की एक अन्य छात्रा ने उसे परिसर के दूसरे कमरे में फंदे से लटका देखकर हॉस्टल अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।’’

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि उसका स्कूल के दिनों से मानसिक उपचार चल रहा था।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें घटनास्थल पर एक नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि वह मानसिक उपचार करा रही थी और यह भी लिखा है कि वह आगे की पढ़ाई भी करना चाहती थी।’’

अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने नोट में इस कदम के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है।

उन्होंने कहा, ‘‘उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और घटना की जांच जारी है।’’

भाषा सुमित गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments