scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशसाउथ दिल्ली के मेयर ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने के दिए आदेश

साउथ दिल्ली के मेयर ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने के दिए आदेश

दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने पत्र में ये भी लिखा कि मंदिरों के पास स्थित मीट की दुकान के आसपास साफ-सफाई रखना भी जरूरी है.

Text Size:

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यण ने सोमवार को एक चिट्ठी लिखी जिसमें कहा गया कि 2 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी.

मेयर मुकेश सूर्यण ने कहा, ‘हम जब नवरात्रों में प्याज़ और लहसुन तक नहीं खाते तो हमने फैसला लिया है कि दक्षिण एमसीडी में इस दौरान किसी भी मीट की दुकान पर न ही काम होगा और न ही दुकान खुलेंगी.’

उन्होंने कहा कि अब से नए लाइसेंस की पॉलिसी में भी यह बात लिखी होगी कि नवरात्रों में मीट की दुकान बंद रखनी होगी. उन्होंने कहा कि ये निर्णय कल से प्रभावी होगा.

दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री से भी कहा है कि नवरात्रि के दौरान शराब पर मिलनी वाली छूट को वापस लिया जाए और अगर संभव हो तो 9 दिनों तक शराब की बिक्री भी बंद की जाए.’

मुकेश सूर्यण ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि नवरात्रि के दौरान लोग मंदिरों में जाकर देवी की पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि जब लोग मीट की दुकान से गुजरते हैं तो उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती है.

उन्होंने कहा, ‘कुछ मीट की दुकान वाले गटर या रोड पर कूड़ा फेंकते हैं, जिसे कुत्ते खाते हैं. ये न सिर्फ गंदा है बल्कि वहां से गुजरने वालों के लिए भी अप्रिय है.’

उन्होंने कहा कि अगर नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकेगा.

उन्होंने पत्र में ये भी लिखा कि मंदिरों के पास स्थित मीट की दुकान के आसपास साफ-सफाई रखना भी जरूरी है.


यह भी पढ़ें: ‘घिनौनी व्यवस्था को रोकिए’: उमा भारती ने MP की शराब नीति पर हमले तेज़ किए, CM चौहान पर साधा निशाना


 

share & View comments