scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशमॉरीशस के प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचे, राम मंदिर में की पूजा-अर्चना

मॉरीशस के प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचे, राम मंदिर में की पूजा-अर्चना

Text Size:

अयोध्या (उप्र), 12 सितंबर (भाषा) मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

रामगुलाम के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री के साथ मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, ‘‘ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी संख्या में लोग मॉरीशस गए थे और अब वे वहां की मुख्यधारा का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने वहां भारत की सांस्कृतिक पहचान को जीवित रखा है।’’

उन्होंने कहा कि हम मॉरीशस के प्रधानमंत्री का अयोध्या में हार्दिक स्वागत करते हैं।

रामगुलाम नौ से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं।

रामगुलाम बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे और उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की।

भाषा जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments