मुंबई, नौ सितंबर (भाषा) मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी आठ दिवसीय भारत यात्रा पर मंगलवार को मुंबई पहुंचे।
एक अधिकारी ने बताया कि रामगुलाम सुबह पोर्ट लुईस से एक वाणिज्यिक उड़ान से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरे।
उन्होंने बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री सुबह मुंबई के एक लक्जरी होटल में एक व्यापारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बुधवार दोपहर को विशेष विमान से वाराणसी के लिए रवाना होंगे।
भारत के आठ दिवसीय दौरे पर आए रामगुलाम इस दौरान रक्षा, व्यापार और निवेश जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उपाय तलाशेंगे।
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.