scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशमथुरा में PM मोदी और योगी की तस्वीर कूड़ेदान में मिलने के बाद सफाईकर्मी को बर्खास्त किया

मथुरा में PM मोदी और योगी की तस्वीर कूड़ेदान में मिलने के बाद सफाईकर्मी को बर्खास्त किया

वीडियो में देखा गया कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सफाईकर्मी को एक स्थानीय निवासी द्वारा कचरा गाड़ी ले जाते हुए रोका गया और उसमें से पीएम मोदी और सीएम आदित्यनाथ की एक फ़्रेम लगी तस्वीर निकाली गई.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर कचरा गाड़ी में मिलने के बाद नगर निगम के एक सफाईकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

वीडियो में देखा गया कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सफाईकर्मी को एक स्थानीय निवासी द्वारा कचरा गाड़ी ले जाते हुए रोका गया और उसमें से पीएम मोदी और सीएम आदित्यनाथ की एक फ़्रेम लगी तस्वीर निकाली गई.

इसके बाद वीडियो में शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मान्य मुख्यमंत्री जी का फोटो कूड़ेदान में है. ये देखो.’

उसके बाद वे शख्स उनकी फोटो निकाल कर धोता है.

मथुरा—वृन्दावन नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सफाई कर्मचारी ने कूड़े से उन तस्वीरों को नहीं निकाल कर गलती की है जिसके कारण उसकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नगर निगम में संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मी बॉबी कूड़ा एकत्र कर रहा था. इस बीच किसी ने साफ सफाई करने के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर कूड़े में डाल दीं, जिन्हें देख कुछ लोगों ने आपत्ति करते हुए बॉबी से वाद—विवाद शुरु कर दिया.

इस पर दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा. तभी कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा—बुझाकर बॉबी से कहकर तत्काल उन तस्वीरों को कूड़े की ट्रॉली से हटवा दिया लेकिन तब तक किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो गया.

दूसरी ओर, बॉबी का कहना है कि उसने तो अपने काम को पूरा करते हुए कूड़ा इकट्ठा कर ट्रॉली में डाला था. कूड़े के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी आ गईं तो इसमें मेरी क्या गलती है.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: राजस्थान में जाट वोट- जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन से BJP को क्या होगा फायदा


share & View comments