scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमदेशमथुरा: खाद्य विभाग ने छापा मार भारी मात्रा में नकली शीतल पेय जब्त किया

मथुरा: खाद्य विभाग ने छापा मार भारी मात्रा में नकली शीतल पेय जब्त किया

Text Size:

मथुरा (उप्र), दो दिसंबर (भाषा) मथुरा जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने पेप्सिको इंडिया कंपनी की शिकायत पर तीन थोक विक्रेताओं के यहां छापा मारा और शीतल पेयों की खाली बोतलों में नकली पेय भरकर बेचने के आरोपों की जांच के लिए नमूने एकत्र किए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पेप्सिको इंडिया कंपनी की ओर से शिकायत मिली थी कि उनके स्थापित ब्रांड के शीतल पेयों की खाली बोतलों में नकली शीतल पेय भरकर बेचे जा रहे हैं। इस संबंध में थाना हाईवे में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

सिंह ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर मंगलवार को कृषि मण्डी समिति के समीप स्थित लोकेश ट्रेडर्स, एमएस ट्रेडर्स एवं पवन ट्रेडर्स के यहां निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीनों व्यापारियों के यहां से माउंटेन ड्यू (कार्बोनेटेड वॉटर) की 400 मिली की क्रमश: 84 पेटी, 16 व 73 पेटी (कुल 5190बोतल) नकली शीतल पेय का भण्डारण एवं विक्रय होते पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि उक्त पेटियों को जब्त कर तीनों फर्मों से कुल तीन नमूने लेकर जांच के लिये भेजे गए हैं।

बोतलों का आकार अलग था और क्यूआर कोड नकली थे। तीनों दुकानों से नमूने लेकर पेटियों को सील कर दिया गया है।

ये सभी नमूने लखनऊ स्थित फॉरेंसिक लैब को जांच के लिए भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

भाषा सं. जफर

प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments