मांड्या (कर्नाटक), 18 जनवरी (भाषा) श्रीरंगपटना स्थित एक ऐतिहासिक मस्जिद को बाबरी मस्जिद की तर्ज पर गिराने और वहां एक हनुमान मंदिर बनाने की बात करने के आरोप में एक मठ प्रमुख को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार, चिक्कमगलुरु स्थित काली मठ के प्रमुख ऋषि कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें श्रीरंगपटना लाया गया। उन्होंने बताया कि ऋषि कुमार एक बाल कलाकार के अंतिम संस्कार के सिलसिले में श्रीरंगपटना गए थे, जिसकी कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
पुलिस ने कहा कि मस्जिद के सामने खड़े होकर उन्होंने कथित तौर पर कहा कि इस ढांचे को भी बाबरी मस्जिद की तरह गिरा दिया जाना चाहिए।
संबंधित मस्जिद का रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण करता है।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.