scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशओडिशा में प्रति लाख जीवित जन्म पर मातृ मृत्यु दर कम होकर 136 हुई

ओडिशा में प्रति लाख जीवित जन्म पर मातृ मृत्यु दर कम होकर 136 हुई

Text Size:

भुवनेश्वर, 12 मार्च (भाषा) ओडिशा में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में 14 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है जिससे यह प्रति लाख जीवित जन्म पर 136 हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

ओडिशा परिवार कल्याण निदेशक बिजय कुमार पाणिग्रही ने कहा कि मार्च 2022 में नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) द्वारा जारी भारत में मातृ मृत्यु दर पर विशेष बुलेटिन 2017-19 के अनुसार, 2016-18 के एमएमआर से 14 अंक की कमी हुई है जो राज्य में प्रति एक लाख जीवित जन्मों पर 150 थी।

पाणिग्रही ने कहा कि ओडिशा में एमएमआर में गिरावट देश में पांचवीं सबसे ज्यादा है और ऐसा राज्य में बेहतर मातृ स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के कारण हुआ है।

राज्य ने ‘संपूर्ण’ कार्यक्रम के तहत त्वरित रणनीति के माध्यम से मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए विभिन्न पहल की हैं। इसके तहत उच्च जोखिम वाले गर्भधारण को लेकर चुनौती पर ध्यान केंद्रित किया गया था और ओडिशा में सेवाओं को बढ़ाया गया था जिससे यह दूरदराज के इलाकों तक पहुंच सके।

भाषा अमित उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments