scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशकेमिकल फैक्टरी में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

केमिकल फैक्टरी में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

जयपुर, तीन जुलाई (भाषा) जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गुर्जर की घाटी इलाके में रविवार सुबह एक केमिकल फैक्टरी में आग लग गई। आग में कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर 15 दमकल की मदद से छह घंटों में काबू पाया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केमिकल फैक्टरी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग में कोई जनहानि नहीं हुई।

फैक्टरी रिहायशी इलाके में थी और इसके पास ही गैस सिलेंडर का गोदाम था।

उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने गोदाम से 600-700 गैस सिलेंडर को समय रहते अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

अधिकारी ने बताया कि आग के कारण आसपास के तीन मकानों में दरार आ गई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीना ने बताया कि आवासीय बस्ती के बीच गैर कानूनी केमिकल फैक्टरी में अत्यधिक ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था।

उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अग्निशमन की 15 दमकल ने 100 फेरे लगाकर आग पर काबू पाया।

अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जायेगा।

भाषा कुंज

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments