scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशचंडीगढ़ के फर्नीचर बाजार में भीषण आग

चंडीगढ़ के फर्नीचर बाजार में भीषण आग

Text Size:

चंडीगढ़, 22 जून (भाषा) चंडीगढ़ के फर्नीचर बाजार में बुधवार को भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोपहर बाद लगी आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनमें रखा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ सेक्टर 53 के बाजार में लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। दुकानदार और उनके कर्मी हड़बड़ी में दुकानों में रखे सामान को निकालकर सड़क पर रखते नजर आए।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments