(तस्वीरों सहित)
मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) दक्षिण मुंबई के ‘बलार्ड एस्टेट’ इलाके में शनिवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय की इमारत में भीषण आग लग गई और आग बुझाने का काम छह घंटे से अधिक समय बाद भी जारी रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा कि शनिवार देर रात दो बजकर 31 मिनट पर दमकल विभाग को कुरिमभॉय रोड पर ग्रैंड होटल के पास पांच मंजिला इमारत ‘कैसर-ए-हिंद’ की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। इसी इमारत में प्रवर्तन निदेशालय का कार्यालय है।
उन्होंने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद आग भड़कती रही।
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष ने पुष्टि की कि रविवार तड़के चार बजकर 17 मिनट पर आग ‘स्तर-तीन’ तक बढ़ गई जिसे आम तौर पर बड़ी आग माना जाता है।
अग्निशमन की कम से कम आठ गाड़ियां, पानी के टैंकर और अन्य राहत संसाधन मौके पर तैनात हैं।
अधिकारी ने बताया कि कार्यालय के अंदर कई दस्तावेजों और उपकरणों के खाक होने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.