बलिया (उप्र) 17 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में रविवार को एक विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय किरन मौर्य का शव शाहपुर अफगा गांव स्थित उसकी ससुराल के घर से रविवार सुबह मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
रसड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि किरन का लगभग आठ वर्ष पहले सनोज मौर्य से विवाह हुआ था और दोनों के बीच अनबन चल रही थी।
सीओ के मुताबिक, पति सनोज ने पुलिस को बताया कि रविवार तड़के करीब चार बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी पत्नी फंदे से लटकी हुई थी।
गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.