scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशमराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने अनशन समाप्त किया

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने अनशन समाप्त किया

Text Size:

जालना, 25 सितंबर (भाषा) मराठा समुदाय के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर नौ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया।

जरांगे का आरक्षण की मांग को लेकर इस साल यह छठा अनशन था।

जरांगे ने जालना जिले के अपने पैतृक गांव अंतरवाली सरती में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मराठा समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया है।

जरांगे ने कहा, ‘‘हम उन लोगों से निपटेंगे जिन्होंने मराठा समुदाय को ठेस पहुंचाई है।’’

इस साल फरवरी में महाराष्ट्र विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया था, जिसमें मराठा समुदाय को शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में एक अलग श्रेणी के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया था। लेकिन, जरांगे ओबीसी श्रेणी के तहत समुदाय को आरक्षण देने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments