लातेहार (झारखंड), चार मई (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में माओवादियों ने छह वाहन और खुदाई में इस्तेमाल की जाने वाली दो मशीनों में कथित तौर पर आग लगा दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात चंदवा पुलिस थाना क्षेत्र के तुरीसत गांव में हुई।
बालूमाथ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विनोद रवानी ने बताया कि दो कारों तथा इतने ही ट्रकों सहित छह वाहनों और खुदाई में इस्तेमाल की जाने वाली दो मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तलाशी अभियान भी जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है।’’
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का एक अलग समूह इस घटना में शामिल हो सकता है।
गांव में काम कर रहे मजदूरों ने दावा किया कि माओवादी वेशभूषा में कुछ लोग आए और उनके मोबाइल फोन लूट लिए। एक मजदूर ने बताया कि उन्होंने वाहनों में भी आग लगा दी।
भाषा खारी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.