scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशराज्यपाल, अखिलेश और मायावती समेत कई प्रमुख नेताओं ने योगी को जन्मदिन की बधाई दी

राज्यपाल, अखिलेश और मायावती समेत कई प्रमुख नेताओं ने योगी को जन्मदिन की बधाई दी

Text Size:

लखनऊ, पांच जून (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती समेत कई प्रमुख नेताओं ने सोमवार को प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर फोन करके बधाई दी।

राजभवन से जारी बयान में कहा गया कि इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने राज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ तथा अयोध्या धाम का स्मृति चिह्न भेंट किया।

सोमवार को गोरक्षपीठ के महंत और मुख्‍यमंत्री योगी गोरखपुर में रहे। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से लोकमंगल की प्रार्थना की।

सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंग्रेजी में किये गये एक ट्वीट में कहा, ”योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।”

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीट में योगी को बधाई देते हुए लिखा ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना।”

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, ”ऊर्जावान व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी, ओजस्वी वक्ता, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।”

प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा कि ”ऊर्जावान व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी और ओजस्वी वक्ता, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ट्वीट किया कि ”ओजस्वी वक्ता, कुशल नेतृत्वकर्ता, कर्मठशील व्यक्तित्व के धनी एवं उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।”

गौरतलब है कि पांच जून 1972 में उत्तराखंड (अविभाजित उत्तर प्रदेश) के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ का जन्म हुआ था।

वर्ष 1998 से 2017 तक लगातार गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

उनके नेतृत्व में दोबारा 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला और योगी ने पुन: मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

भाषा आनन्द

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments