scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशगडकरी, शरद पवार, फडणवीस समेत कई राजनेताओं ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया

गडकरी, शरद पवार, फडणवीस समेत कई राजनेताओं ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता धर्मेंद्र ने भारतीय सिनेमा में एक विशिष्ट स्थान अर्जित किया. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई मुख्यमंत्रियों और राजनेताओं ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया.

पवार ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘धर्मेंद्र ने 1960 के दशक में भारतीय सिनेमा में प्रवेश किया और एक लोकप्रिय फिल्मी सितारे के रूप में उभरे, जिन्होंने आम आदमी के चरित्रों को बड़े पर्दे पर पेश किया. उन्होंने देश भर के दर्शकों का दिल जीतकर फिल्म उद्योग में एक अलग पहचान बनाई.’’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता धर्मेंद्र ने भारतीय सिनेमा में एक विशिष्ट स्थान अर्जित किया. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा के असली ‘ही-मैन’, साहनेवाल निवासी पंजाब के गौरवशाली सपूत धर्मेंद्र जी के निधन से मन व्यथित है. साहनेवाल की धरती से लेकर फिल्मी दुनिया की ऊंचाइयों तक, उनका जीवन शालीनता और बेजोड़ आकर्षण का एक उल्लेखनीय सफर था.’’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि धर्मेंद्र का निधन सिनेमा के स्वर्णिम युग के एक चमकते सितारे का जाना है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि धर्मेंद्र ने अपनी बहुमुखी भूमिकाओं के माध्यम से फिल्म उद्योग पर एक अमिट छाप छोड़ी है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिग्गज अभिनेता की सिनेमाई यात्रा कला के प्रति कड़ी मेहनत, समर्पण और निस्वार्थ प्रेम को दर्शाती है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन की खबर बेहद दुखद है. अपने सरल, सहज और प्रभावशाली अभिनय से धर्मेंद्र जी ने कई पीढ़ियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी.’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रसिद्ध अभिनेता, पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. भारतीय सिनेमा ने आज अपनी एक अमर पहचान, एक सादगीभरा व्यक्तित्व और पीढ़ियों के प्रिय कलाकार को खो दिया है. उनका योगदान केवल अभिनय तक सीमित नहीं था, उन्होंने भारतीय समाज की भावनाओं, संघर्षों और संवेदनाओं को परदे पर साकार रूप दिया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति दें.’’

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अभिनेता के निधन से भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. भारतीय सिनेमा में उनका योगदान अविस्मरणीय और अप्रतिम है. उन्होंने अपने सशक्त अभिनय, सहज व्यक्तित्व और सरलता से करोड़ों हृदयों में विशेष स्थान बनाया.’’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने एक सच्चा कलाकार खो दिया है, जिनकी विरासत हमेशा कायम रहेगी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उनके साथ भारतीय सिनेमा का एक युग समाप्त हो गया. उनके विनम्र और विशाल व्यक्तित्व ने लाखों लोगों को प्रभावित किया.’’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा के सबसे प्रिय अभिनेताओं में से एक, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से गहरा दुख हुआ.’’

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत हो गया.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे फिल्म उद्योग के लिए ‘‘अपूरणीय क्षति’’ बताया.

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्र ने एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है जो पीढ़ियों से ‘‘प्रिय नायक’’ थे.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपनी उल्लेखनीय भूमिकाओं से लाखों लोगों के दिलों को छूने वाले धर्मेंद्र के निधन से बेहद दुखी हूं. उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’’

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा पूर्ण सम्मान के साथ याद किया जाएगा.’’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है

share & View comments