scorecardresearch
Saturday, 8 February, 2025
होमदेशचुनाव से पहले पाला बदलने वाले कई उम्मीदवारों को मिली जीत

चुनाव से पहले पाला बदलने वाले कई उम्मीदवारों को मिली जीत

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई ऐसे उम्मीदवारों को जीत मिली है जो पाला बदलकर भाजपा, आप में शामिल हुए थे।

सबसे ज्यादा भाजपा के ऐसे उम्मीदवारों को जीत मिली। भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत दर्ज की।

जीत हासिल करने वाले ऐसे प्रमुख उम्मीदवारों में शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली और राज कुमार चौहान शामिल हैं। लवली कांग्रेस की दिल्ली इकाई के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।

लवली ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में गांधी नगर सीट जीती और अपने आप प्रतिद्वंद्वी को 12,748 मतों से हराया, जबकि चौहान ने भाजपा के टिकट पर मंगोलपुरी निर्वाचन क्षेत्र से 6,255 मतों से जीत हासिल की।

नीरज बसोया ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में कस्तूरबा नगर सीट से 11,048 मतों के अंतर से जीत हासिल की। बसोया भी ​​कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे।

चुनाव से कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बिजवासन सीट पर 11,276 मतों से जीत हासिल की। ​​आप छोड़कर हाल में भाजपा में शामिल हुए करतार सिंह तंवर ने छतरपुर सीट पर आप के ब्रह्म सिंह तंवर को 6,239 मतों से हराया।

भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए अनिल झा और प्रवेश रत्न ने किराड़ी और पटेल नगर (एससी) सीट पर जीत हासिल की। ​​झा ने 21,871 वोटों से जीत हासिल की, जबकि रत्न ने भाजपा के राज कुमार आनंद को 4,049 वोटों से हराया।

कांग्रेस से आप में आए वीर सिंह धिंगान और चौधरी जुबैर अहमद को भी सफलता मिली। धिंगान ने सीमापुरी सीट से 10,368 वोटों से जीत हासिल की, जबकि अहमद सीलमपुर से 42,477 वोटों से जीते।

भाषा आशीष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments