scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशअपराधअपने पसंद की फार्मा कंपनी की दवाइयां लिख रहे थे, मनसुख मंडाविया ने CGHS के दो डॉक्टर निलंबित किए

अपने पसंद की फार्मा कंपनी की दवाइयां लिख रहे थे, मनसुख मंडाविया ने CGHS के दो डॉक्टर निलंबित किए

सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस तरह की कार्रवाई का आने वाले दिनों में दूसरे डॉक्टरों को भी सामना करना पड़ेगा. 

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के डॉक्टर रविवार को अपने पसंद की कुछ खास फार्मा कंपनियों की दवाइयां लिखने के कारण निलंबित किया गया है, सूत्रों ने एएनआई से बताया. सूत्र के मुताबिक सीजीएचएस डिस्पेंसरी शाहदरा और दूसरी द्वारका सेक्टर-9 पर कार्यरत चीफ मेडिकल ऑफिसर उन दवाओं को लिखा जो कि पहले से ही सस्ते रेट पर सीजीएचएस के केंद्रीय वेयरहाउस में मौजूद थीं.

सूत्रों ने कहा इस तरह की कार्रवाई का आने वाले दिनों में दूसरे डॉक्टरों को भी सामना करना पड़ेगा.

इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के कार्यालय ने कुछ महीने पहले शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की है.

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने प्रारंभिक जांच में दवा लिखने और एक फार्मा कंपनी को फायदा पहुंचाने के मामले में गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर जांच के आदेश दिए हैं.

मंडाविया ने इससे पहले भी ऐसे उल्लंघनों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी और स्वास्थ्य क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया था.

share & View comments