scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशभाजपा का मत प्रतिशत बढ़ा है, दिल्ली ने हमें खारिज नहीं किया : मनोज तिवारी

भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ा है, दिल्ली ने हमें खारिज नहीं किया : मनोज तिवारी

तिवारी ने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि राष्ट्रीय राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप का खेल कम और काम ज्यादा होगा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी इस बात की समीक्षा करेगी कि वह अपनी उम्मीदों को हासिल करने में क्यों विफल रही. हालांकि उन्हें इस बात में नैतिक जीत नजर आई कि पार्टी का मत प्रतिशत 2015 की तुलना में बढ़ गया है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दिल्ली ने सोच समझकर जनादेश दिया होगा. हमारा मत प्रतिशत 32 फीसद से बढ़कर 38 फीसद हो गया. दिल्ली ने हमें खारिज नहीं किया. हमारे मत प्रतिशत में वृद्धि हमारे लिए एक अच्छा संकेत है.’

तिवारी ने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि राष्ट्रीय राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप का खेल कम और काम ज्यादा होगा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी.

पटपड़गंज विधानसभा सीट जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. तिवारी ने कहा, ‘हमने विकास की राजनीति की, न कि घृणा की. हम शाहीन बाग में सड़क अवरुद्ध किए जाने के खिलाफ हैं जैसा कि हम पहले थे.’

share & View comments