scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशएनआरसी मामले पर केजरीवाल ने ली चुटकी, भड़के मनोज तिवारी और पूछा- क्या पूर्वांचली घुसपैठिए हैं

एनआरसी मामले पर केजरीवाल ने ली चुटकी, भड़के मनोज तिवारी और पूछा- क्या पूर्वांचली घुसपैठिए हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना की घोषणा की है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एनआरसी के मुद्दे पर भाजपा के दिल्ली में प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी को घेरने की कोशिश की उन्होंने कहा, ‘अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होता है, तो मनोज तिवारी पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें दिल्ली से बाहर जाना पड़ेगा.’

केजरीवाल के तंज का जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने पूछा, ‘क्या बाहरी राज्यों के लोगों को दिल्ली छोड़ देना चाहिए? ‘

तिवारी ने यह भी कहा, ‘क्या वह यह कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं? क्या दूसरे राज्य के लोगों को सीएम विदेशी मानते हैं? मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

वहीं तिवारी ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘क्या आईआरएस अधिकारी को इतना भी नहीं पता कि एनआरसी क्या है?’

केजरीवाल ने नई मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली योजना की घोषणा की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को नई मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली योजना की घोषणा की. दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को दिल्ली सरकार की सस्ती बिजली का लाभ नहीं मिल रहा था. एक बिल्डिंग में तीन से चार किरायेदार रहते हैं. उनका एक ही मीटर होता हैं, तो हाई स्लैब में बिल आ जाते हैं. कई जगहों पर आठ से 10 रुपये यूनिट किरायेदारों से वसूला जाता था. इस योजना के तहत किराए के मकान में रहने वाले लोगों को भी सस्ती बिजली मिलेगी.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘किरायेदारों के घर पर प्रीपेड मीटर लगेंगे. जिसमें एनओसी की जरूरत नहीं है. सिर्फ दो कागज रेंट एग्रीमेंट या रेंट रिसीप्ट और उस पते पर इससे मकान मालिकों को घबराने की जरूरत नहीं है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इसमें साढ़े 4 साल की देरी इसलिए हुई क्योंकि ये प्रीपेड मीटर अभी आए हैं. इनकी चेकिंग भी हो रही थी.’

मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना के मीटर में प्रोग्रामिंग इसी तरह होगी कि 200 यूनिट तक बिजली फ्री और 400 यूनिट तक आधा रेट होगी.

share & View comments