scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशमनोज कुमार का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति: नीतीश कुमार

मनोज कुमार का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति: नीतीश कुमार

Text Size:

पटना, चार अप्रैल (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

दिग्गज फिल्म अभिनेता मनोज कुमार कुछ समय से बीमार थे और उम्र संबंधी समस्याओं के कारण कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में तड़के करीब साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक मनोज कुमार जी का निधन दुःखद। उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।’’

भाषा खारी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments