scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकरतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन में आम आदमी की तरह शामिल होंगे मनमोहन सिंह: पाक

करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन में आम आदमी की तरह शामिल होंगे मनमोहन सिंह: पाक

पाकिस्तानी मीडिया द डॉन के मुताबिक कुरैशी ने अपने गृहनगर मुल्तान में शनिवार को पत्रकारों से कहा कि मनमोहन सिंह ने उनका न्योता स्वीकार कर लिया है.

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में एक आम आदमी की तरह शामिल होंगे.

पाकिस्तानी मीडिया द डॉन के मुताबिक कुरैशी ने अपने गृहनगर मुल्तान में शनिवार को पत्रकारों से कहा कि डॉक्टर सिंह ने उनका न्योता स्वीकार कर लिया है और उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के बजाय एक आम आदमी की तरह शामिल होंगे.

कुरैशी ने कहा, ‘हम आम आदम के तौर पर भी उनके शामिल होने का स्वागत करते हैं.’ आपको बता दें कि प्रस्तावित गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार सहिब को भारत के पंजाब प्रांत के गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा.

इस गलियारे में भारतीय श्रद्धालुओं को बिना वीज़ा आने-जाने की अनुमति होगी. हालांकि, उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए परमिट लेना होगा, जिसकी स्थापना स्वयं सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देवजी ने 1522 में की थी.

भारतीय सीमा से करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब तक पाकिस्तान गलियारा बना रहा है जबकि बाकी के हिस्से, सीमा से पंजाब के डेरा बाबा नानक तक के गलियारे का निर्माण भारत कर रहा है.

कुरैशी ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के हिस्से वाले गलियारे का उद्घाटन करेंगे जिससे रोजाना 5,000 भारतीय श्रद्धालुओं को पवित्र स्थल के दर्शन करने की सुविधा मिलेगी.

share & View comments